थावे. शनिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने थावे थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना मिलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी और पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया. एसपी के थाने पहुंचने पर ओडी ड्यूटी में तैनात पवन कुमार से गश्ती, रजिस्टर संधारण और ड्यूटी प्रबंधन को लेकर पूछताछ की गयी. निरीक्षण के दौरान एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव और महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने शस्त्र सत्यापन, लंबित कांडों में शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने, केस अनुसंधान में तेजी लाने, शराब बरामदगी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा. एसपी ने थाने की साफ-सफाई, अभिलेख संधारण और पेंडिंग मामलों की प्रगति की भी जांच की और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है