थावे. मुहर्रम पर्व के अवसर पर थावे थाने के काबिलासपुर बाजार में लगने वाले ताजिया जुलूस व मेला स्थल का मंगलवार देर शाम एसपी अवधेश दीक्षित ने निरीक्षण किया. उन्होंने विधि व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की. एसपी ने बताया कि कई गांवों से ताजिया जुलूस सब्जी मंडी तक पहुंचता है, जिसके लिए सभी आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से की जायेगी. एसपी ने स्पष्ट किया कि ताजिया जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. फरसा, तलवार, चाकू, गड़ासा जैसे घातक हथियारों को जुलूस में लाना सख्त मना है. उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिले में जुलूस के दौरान सादे कपड़ों और वर्दी में पुलिसकर्मी बाइक से विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे. मौके पर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, एसआइ अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है