गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2021-24 के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है. गुरुवार की देर रात विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया, जिसके बाद शुक्रवार सुबह से ही छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने में जुट गये. हालांकि, छात्रों को रिजल्ट में सिर्फ यह जानकारी मिल रही है कि वे पास, फेल या प्रमोटेड किये गये हैं. लेकिन मार्क्स डिटेल की जानकारी रिजल्ट पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. इसके चलते छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में भी अभी तक मार्कशीट उपलब्ध नहीं करायी गयी है. हालांकि विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही सभी कॉलेजों को मार्कशीट भेज दी जायेगी. इसके बाद छात्रों को ऑफलाइन मोड में रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पूर्ण विवरण के साथ ऑनलाइन मार्क्स डिटेल उपलब्ध कराया जाये ताकि वे भविष्य आगे के एडमिशन की तैयारी में लगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है