बरौली
.बरौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को ”सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम के तहत छात्रों को बाढ़ से बचाव एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गयी. चूंकि यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहा है, इसलिए छात्रों ने बाढ़ के दौरान जीवन रक्षा से जुड़ी जानकारी को न केवल ध्यान से सुना बल्कि इसे आम लोगों के बीच साझा करने की बात भी कही. प्राथमिक विद्यालय बलरा दुसाध टोली में प्रधानाध्यापिका पुनीता कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि बाढ़ का खतरा होने पर ऊंची जगह पर चले जाएं. बहते पानी में चलना खतरनाक होता है. यदि गाड़ी में हैं और उसमें पानी भर रहा है तो उसे तुरंत छोड़ दें. सफाई के दौरान दस्ताने और जूते पहनें. बिजली के उपकरणों से बचाव के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दें. महत्वपूर्ण वस्तुओं को ऊपर रखें. रेडियो और इंटरनेट से लगातार जानकारी लेते रहें. एचएम ने कहा कि आपात स्थिति में टार्च, बैटरी, रस्सी, माचिस, मोमबत्ती और सूखा भोजन जैसे जरूरी वस्तुओं की किट तैयार रखें. छात्रों ने कार्यक्रम से मिली जानकारी को जीवनरक्षक बताया और इसे उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है