23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन विसंगति दूर करने को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, मंत्री ने सुनीं शिक्षकों की समस्याएं, दिये समाधान करने का आश्वासन

गोपालगंज. विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद वेतन संरक्षण में आ रही विसंगति को लेकर शिक्षक परेशान हैं. काफी प्रयास के बाद भी स्थानीय स्तर से शिक्षकों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

गोपालगंज. विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद वेतन संरक्षण में आ रही विसंगति को लेकर शिक्षक परेशान हैं. काफी प्रयास के बाद भी स्थानीय स्तर से शिक्षकों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार को वेतन विसंगति के मामले को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिला. शिक्षकों ने आवेदन के माध्यम से अपनी सारी समस्याएं रखीं. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री को बताया कि वेतन संरक्षण के दौरान एक जनवरी, दो जनवरी या उसके बाद की तिथि को योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षकों के वेतन में विसंगति उत्पन्न हो रही है. एचआरएमएस में जो विसंगति आ रही है, उससे भी प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया. साथ ही अन्य कई समस्याओं को भी शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा मंत्री के सामने रखा गया. शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने संबंधित आवेदन को प्राथमिक शिक्षा के निदेशक को प्रेषित किया. साथ ही समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन भी दिया. शिक्षा मंत्री से मिलने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में अनुमंडल प्रधान सचिव अवध बिहारी सिंह द्वारा नामित विनोद कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, विष्णुकांत शुक्ला सहित कई विशिष्ट शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel