गोपालगंज. एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य उमेशचंद्र कुशवाहा एवं पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने पौधा लगाकर की. इसके बाद सभी शिक्षकों और छात्राओं ने भी एक-एक पौधा लगाया. इस दौरान आम, अमरूद, जामुन, नीम और कटहल जैसे फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया. विद्यालय प्राचार्य उमेशचंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘एक पौधा मां के नाम’ कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाया जा रहा है बल्कि इस अभियान को जागरूकता टीम के माध्यम से बच्चों के घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. यह एक सराहनीय पहल है, जो पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी. इस अवसर पर शिक्षक सतीश कुमार सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, दीपा, विनिता श्रीवास्तव, कुमारी प्रियंका, हेमंत कुमार, खुशबू कुमारी, अनिल कुमार, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, गीता पांडेय, प्रत्युल गौतम, नेहा कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और अपनी-अपनी मां के नाम पर पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है