गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के चर्चित लूटकांड में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान कटेया थाने के कुबरही गांव के निवासी गिरिलाल गोंड के निवासी रोहित गोंड के रूप में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कांड में प्रयुक्त लूटे गये मोबाइल पहले ही बरामद किये जा चुके हैं. अभियुक्त की गिरफ्तारी से मामले में अन्य पहलुओं की जांच भी तेज हो गयी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस लूटकांड में और कौन-कौन शामिल थे. गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है