23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझा में दो ट्रकों की टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान गयी जान, परिजनों में कोहराम

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप शनिवार को दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप शनिवार को दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र निवासी राकेश यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, राकेश यादव मुजफ्फरपुर से यूपी की ओर ट्रक लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनका ट्रक तेज रफ्तार से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और राकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel