24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूप-छांव का जारी रहा खेल, गर्मी से मिली राहत, बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी. मंगलवार सुबह से ही काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया.

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी. मंगलवार सुबह से ही काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया. पुरवा हवा ने बादलों को कमजोर किया. धूप और छांव का दौर पूरे दिन जारी रहा. तीन बजते ही शहर में हल्की बारिश हो गयी. पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी रही. कई बार ऐसा लगा जैसे मूसलधार बारिश होने वाली है. काले बादल घिरकर आये लेकिन हवा के साथ आगे बढ़ गये. दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. तेज धूप के साथ ही आर्द्रता 94 फीसदी तक रही, जिससे लोग पसीने से तर-बतर रहे. जिले के अधिकतर हिस्से में बारिश नहीं हो सकी. रात में हुई बारिश से 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. बारिश के कारण शहर के कई रिहायशी मुहल्लों में नाले का पानी सड़क पर बजबजाता रहा. लोगों को नारकीय हालात से सामना करना पड़ा. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य 34.3 डिग्री से 1.2 डिग्री कम होकर 33.1 सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 86 से 94% पर पहुंच गयी जबकि पुरवा हवा 13.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि केंद्र के मुताबिक बुधवार से लेकर सोमवार तक जिले में मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान हल्के से लेकर मध्यम तक बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुरवा हवाओं में नमी के कारण बारिश व उमस का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel