गोपालगंज. राज्य सरकार ने गोपालगंज केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन दे दी है. मांझा अंचल के अंतर्गत आने वाले डोमाहाता और छवही खास मौजा में स्थित कुल 4.63 एकड़ गैरमजरूआ मालिक परती कदीम भूमि को केंद्रीय विद्यालय संगठन को निःशुल्क बंदोबस्त पर देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह बंदोबस्त एक रुपये टोकन लीज मूल्य पर 30 वर्षों के लिए किया गया है, जिसमें आगे लीज नवीकरण का विकल्प भी शामिल है. यह भूमि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय विद्यालय संगठन को विद्यालय भवन एवं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण के उद्देश्य से आवंटित की गयी है. भूमि विवरण परिशिष्ट-1 के अनुसार यह स्थान शिक्षा परियोजना के लिए उपयुक्त पाया गया, जिसे अब सरकारी अनुमति के तहत केवीएस को सौंपा गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी स्वीकृति के बाद जिले में लंबे समय से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इससे न केवल गोपालगंज जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है और अब निर्माण कार्य की दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है