सिधवलिया. सिधवलिया, महमदपुर और आसपास के गांवों में हाल की बारिश के बाद छोटे बच्चों में मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं. एक से तीन साल तक के बच्चों में दस्त, उल्टी, बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायतें आम हो गयी हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद ने बताया कि बरसात में गंदा पानी और वातावरण की नमी बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है. उन्होंने साफ और उबला हुआ पानी, ताजा गर्म भोजन और समय पर टीकाकरण पर जोर दिया. डॉ प्रमोद ने बताया कि इस मौसम में मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू व मलेरिया भी फैलते हैं, इसलिए बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर मच्छरदानी में सुलाना चाहिए. गीले कपड़े या नंगे पांव चलना संक्रमण को बढ़ा सकता है. बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध, मौसमी फल और पर्याप्त आराम जरूरी बताया गया है. किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है