बरौली. बरसात शुरू होने से पहले नप द्वारा नाला उड़ाही का कार्य शुरू हो गया है और शहर की सभी जाम नालियों की सफाई शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत डॉ केएन ठाकुर के बगल से गुजरने वाली सड़क के बीच बनी नाली से हुई है. इस नाले की सफाई इसके निर्माण के बाद पहली बार हो रही है क्योंकि नाली कचरों से जाम हो गयी थी और गंदे पानी का बहाव रुक गया था. इसे देखते हुए नप के सफाईकर्मियों ने गुरुवार को मेगा सफाई अभियान शुरू किया. अहले सुबह नप के सफाई कर्मी उक्त पथ पर पहुंचे तथा पूर्वी छोर से नाला जाम होने के प्वाइंट की तलाश करने लगे. अंत में यह प्वाइ्ंट मेन नाले के पास जुड़ाव स्थल पर मिला, जहां नालियों को खोलकर कचरा निकालना शुरू कर दिया गया. नालियों से कचरा निकालने के बाद जहां स्लैब टूटे थे, वहां सफाई कर्मियों ने नये स्लैब भी लगाये. मौके पर मौजूद नप के मुख्य सहायक राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा नाला जाम होने और गंदे पानी की निकासी नहीं होने की शिकायत की थी. सुबह जब सफाईकर्मियों ने नालियों की उड़ाही शुरू की, तो पता चला कि कचरों के कारण नालियां जाम हो गयी है. मौके पर सफाई जमादार दिलीप सिंह, उपेंद्र प्रसाद, अनूप चौबे सहित दर्जनों सफाई कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है