कुचायकोट. थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में युवक खुलेआम प्रशासन और पुलिस को चुनौती देता दिख रहा है. वायरल वीडियो में आरोपित कहता है ना प्रशासन का डर, ना पुलिस का खौफ. थाना गेट को बना दिया रिल्स बनाने का अड्डा. हम त एक इशारा पर सरकार गिराइला. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे लोगों में असंतोष का माहौल बन गया. पुलिस ने साइबर निगरानी के जरिये आरोपित की पहचान बघउच के नदीम मियां के रूप में की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें. ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है