फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में शनिवार की देर शाम दो घंटे तक महाजाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.
शाम करीब छह बजे से आठ बजे तक सैकड़ों दोपहिया, चरपहिया वाहन और कांवरियों की बसें जाम में फंसी रहीं. इस दौरान बाजार करने आये लोग, राहगीर और स्थानीय व्यापारी सभी परेशान नजर आये. स्थानीय लोगों और व्यापारियों के अनुसार जाम की मुख्य वजह बाजार की मुख्य सड़कों पर फैलते ठेले और दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है. ठेले वाले सड़क के बीच और नाले के किनारे तक दुकानें लगाकर पूरे मार्ग को बाधित कर देते हैं. इससे सामान्य आवागमन भी संभव नहीं हो पाता. नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण स्थिति और भी बदतर हो गयी. कई राहगीर गमछा और रुमाल से नाक ढंके दिखे. हर सप्ताह इसी तरह जाम की स्थिति बन रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.पुलिस-प्रशासन की अनुपस्थिति से बढ़ी नाराजगी
सबसे गंभीर बात यह रही कि इतने बड़े जाम के बावजूद न तो कोई ट्रैफिक कर्मी और न ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस, ऑटो, बाइक, निजी वाहन और कांवरियों की बसें जाम में घंटों फंसी रहीं. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि ठेले-फेरी वालों के लिए अलग से स्थान चिह्नित किया जाये और साप्ताहिक बाजार को सुव्यवस्थित किया जाये. लोगों ने चेताया कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो यह समस्या गंभीर आंदोलन का रूप ले सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है