मांझा. बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले के सभी विद्यालयों में वर्ग 6 से 10 तक के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश मिला है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले के सभी विद्यालयों में 28 एवं 29 मई को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर प्रत्येक प्रखंड से तीन तीन उत्कृष्ट पेंटिंग का चयन कर पेंटिंग बनाने वाले बच्चे एवं उसके अभिभावक के नाम सहित सूची 29 मई की संध्या तक जिला को उपलब्ध कराना है. 30 मई को जिला स्तर पर तीन उत्कृष्ट पेंटिंग का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है