24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीरी अखाड़ा मेला और जुलूस में डीजे व अस्त्र-शस्त्र पर रहेगी पाबंदी

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ बाजार में मंगलवार की देर शाम शांति समिति की बैठक हुई. महावीरी अखाड़ा मेला एवं जुलूस को लेकर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल हुए.

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ बाजार में मंगलवार की देर शाम शांति समिति की बैठक हुई. महावीरी अखाड़ा मेला एवं जुलूस को लेकर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में एसडीएम अनिल कुमार एवं एसडीपीओ राजेश कुमार ने कौमी एकता एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की. एसडीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में महावीरी अखाड़ा मेला एवं जुलूस के दौरान घातक हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. घातक हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अखाड़ा मेला एवं जुलूस के दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन भी नहीं किया जायेगा. विधि व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अखाड़ा संचालक डीजे का उपयोग नहीं करेंगे. ऐसा करने पर प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन माना जायेगा. बैठक के दौरान महावीर अखाड़ा एवं जुलूस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में भी जानकारी दी गयी. स्थानीय लोगों से प्रशासनिक सहयोग की अपील की गयी. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद, अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह, फरमान अली, हसनजान, मंटू सिंह, मंसूरआलम, बिक्रमा कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel