गोपालगंज. सावन महीने की चतुर्थ सोमवारी के शुभ अवसर पर हीरा पकड़ शिव मंदिर से एक भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना से की गयी. कलशयात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कोटवा व हरपुर होती हुई गंडक नदी तट पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस धार्मिक यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और वातावरण ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंज उठा. कलशयात्रा को सफल बनाने में श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा. आयोजन में आदित्य कुमार सिंह, विशाल सिंह, नितेश कुमार, राजेश कुमार, हैपी कुमार, गोलू कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है