23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय लीडरशिप बूट कैंप का हुआ शुभारंभ, युवाओं को नेतृत्व कौशल का मिल रहा प्रशिक्षण

गोपालगंज. मेरा युवा भारत के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूट कैंप का शुभारंभ मंगलवार को शहर के लक्ष्मी होटल परिसर में हुआ.

गोपालगंज. मेरा युवा भारत के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूट कैंप का शुभारंभ मंगलवार को शहर के लक्ष्मी होटल परिसर में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी ने किया. वहीं अध्यक्षता मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह एवं सहायक लेखापाल सुधांश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण युवाओं के नेतृत्व कौशल, शासन प्रणाली की समझ, संवाद क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को विकसित करने पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवा संसद, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, योग, व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक ने नेतृत्व कौशल और संवाद क्षमता पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षक ने बताया कि नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए निरंतर सीखना, आत्म-जागरूकता और सकारात्मक मानसिकता आवश्यक है. संवाद कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रतिभागियों को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखने, सक्रिय रूप से सुनने और समय पर अपने विचार प्रकट करने का सुझाव दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक सतीश चंद्र वर्मा, ब्रजेश कुमार, डॉ. विशाल कुमार, पिंकी गुप्ता, एमटीएस विकास कुमार शाह, अनीश कुमार, राजन तिवारी, नवीन कुमार सिंह सहित कई अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए तैयार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel