सिधवलिया. बिहार के ईख आयुक्त अनिल कुमार झा अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सिधवलिया चीनी मिल के शाहपुर स्थित फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. किसानों ने बताया कि इस समय गन्ना फसल सूखे की मार झेल रही है. इस वर्ष कम बारिश होने के कारण गन्ने की फसल कमजोर पड़ गयी है, जिससे उत्पादन में कमी आने की संभावना है. ईख आयुक्त ने बताया कि चीनी मिल एवं गन्ना विभाग संयुक्त रूप से मिलकर सिंचाई अनुदान योजना ला रहे हैं. इसके तहत किसान भाई अपने खेतों में बोरिंग करा सकते हैं तथा नये बिजली कनेक्शन के लिए महीने में दो बार चीनी मिल परिसर में कैंप लगाया जायेगा, जहां किसान भाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. किसानों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार की ओर से ठोस रणनीति पर काम हो रहा. किसानों से चर्चा करते हुए कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह, कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव शर्मा ने बताया कि चीनी मिल में बोरिंग के लिए पाइप, जाली एवं विद्युत मोटर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जिन किसान भाइयों को सिंचाई की दिक्कत है, वे अपने क्षेत्र के ओवरसियर से संपर्क कर तत्काल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. गन्ना की बेहतर उपज के लिए वैकल्पिक इंतजामों पर विभाग का विशेष फोकस रहा है. इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना विकास विभाग आरएस मिश्र, ईख पदाधिकारी शिव शंकर आजाद, एडीजे गोपालगंज, महाप्रबंधक (गन्ना) आरएस मिश्रा, पुनीत चौहान, पंकज सिंह, रामायण पांडेय, सावन ढाका, रामहेत पांडेय आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है