गोपालगंज. सावन मास की दूसरी सोमवारी आज श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगी होगी. जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.
अहले सुबह से ही ””हर हर महादेव”” और ””बोल बम”” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजने लगेंगे. जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. सभी प्रमुख शिव मंदिरों को सजाकर पूजा-अर्चना के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. शहर के जनता सिनेमा रोड में बालखंडेश्वर नाथ मंदिर, शिवाजी चौक, हलखोरी साह पोखरा, पुलिस लाइन स्थित बंजारी मंदिर, थावे, सिधवलिया मिल गेट, डुमरिया और बढ़ेया शिवालय समेत जिले भर के सैकड़ों मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ायेंगे. बैकुंठपुर के सिंहासिनी स्थित धनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, लच्छीचक शिवालय, रामायण कालीन डुमरिया मंदिर, बंगरा, बथना, नवका सेमरा और कुचायकोट के शिवालयों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी.थावे दुर्गा मंदिर में भी उमड़ेगी आस्थावानों की भीड़
सावन की सोमवारी पर थावे स्थित शक्तिपीठ मां सिंहासिनी के दरबार में भी श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटेगी. देवघर जाने वाले हजारों कांवरिये पहले मां का दर्शन कर आगे की यात्रा शुरू करेंगे. रविवार को भी यूपी और बिहार के कई जिलों से श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे. मां को चुनरी, पेड़ा, प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया. आज भी थावे में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने शिवालयों में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विशेष इंतजाम किया है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ मेडिकल सहायता भी उपलब्ध रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है