गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के सेमरा बाजार में रविवार को मुहर्रम का पारंपरिक मेला हर्षोल्लास और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. इस मेले में आसपास के गांवों सेमरा, नवका सेमरा, अहिरौली, तुलाछापर, चाड़ी, सपहां, बनिया छापर, खालगांव आदि से बड़ी संख्या में युवक, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुए. सेमरा के पुरानी सब्जी बाजार में लगे इस मेले में कौमी एकता की झलक साफ दिखी. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर मेले को सफल बनाया. अहले सुबह सेमरा बाजार से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न गांवों से होता हुआ पुन: सेमरा पहुंचा. जुलूस में विभिन्न गांवों की युवाओं की टोली शामिल हुई. पुरानी बाजार में पहुंचते ही सपहां और बनिया छापर से आये जुलूसों का मिलन हुआ, इसके बाद पारंपरिक अखाड़े का आयोजन हुआ. इस दौरान उत्तरी और दक्षिणी समूहों ने अपने-अपने करतबों से लोगों का दिल जीत लिया. मेले में इतनी भीड़ थी कि लोग आसपास के घर के छतों पर चढ़कर मेले का आनंद लिया. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, बीडीसी प्रतिनिधि भरत वर्मा, पूर्व सरपंच महफिल रहमान, पूर्व मुखिया विनोद गुप्ता, कांग्रेस नेता सत्तार अली, वार्ड सदस्य सागिर अली, सलीम सिद्दीकी, उपेंद्र प्रसाद और अकबर मियां, रेयाज साईं समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है