22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : चुनाव और धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था संभालेंगे प्रशिक्षित चौकीदार

gopalganj news : दंगा नियंत्रण से लेकर सूचना तंत्र तक चौकीदारों को मिली जिम्मेदारी की ट्रेनिंग

मांझा/फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव और महावीरी अखाड़ा के मद्देनजर जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना परिसरों में चौकीदारी परेड का आयोजन कर चौकीदारों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. मांझा, फुलवरिया, बरौली सहित अन्य थानों में यह अभियान संचालित किया गया. मांझा थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-दो के नेतृत्व में चौकीदारों को दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए मॉकड्रिल करायी गयी. वहीं फुलवरिया थाना परिसर में दारोगा अमन कुमार के नेतृत्व में चौकीदारों को दंगा रोधी ड्रेस पहनाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान चौकीदारों को उपद्रवियों की पहचान, सूचना संप्रेषण, त्वरित कार्रवाई और कानून-व्यवस्था बनाये रखने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. बरौली थाना परिसर में चौकीदारों ने थाना परिसर एवं सिरिस्ता की सफाई कर अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचय दिया. अधिकारियों ने बताया कि चौकीदार पुलिस व्यवस्था की अहम कड़ी होते हैं, इसलिए उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षित और जागरूक किया जाना आवश्यक है. दारोगा अमन कुमार ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना लोकतंत्र की जिम्मेदारी है, जिसमें चौकीदारों की अहम भूमिका होती है. साथ ही महावीरी अखाड़ा जैसे पारंपरिक धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ नियंत्रण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में भी उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. इस परेड में बुलेट कुमार, चंदन यादव, गुड्डू यादव, विंध्याचल यादव सहित दर्जनों चौकीदारों ने हिस्सा लिया. जानकारों का कहना था कि यह पहल न केवल प्रशासनिक तैयारी को मजबूती देगी, बल्कि पुलिस और चौकीदारों की संयुक्त कार्यप्रणाली को भी और प्रभावशाली बनाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel