गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 113 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक टेंपो और एक बाइक भी जब्त की गयी है. पहली कार्रवाई में भरपिया नहर के समीप वाहन जांच के दौरान एक टेंपो से 89 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजकिशोर सिंह के रूप में हुई है. जबकि दूसरी कार्रवाई विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी प्लाइ फैक्ट्री के समीप हुई, जहां बाइक के तहखाने में छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. यहां से 24 लीटर शराब बरामद की गयी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान सलेहपुर गांव निवासी विश्वजीत कुंवर के रूप में की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. साथ ही, अवैध तस्करी में प्रयुक्त टेंपो और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है