कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के बुधकरा गांव के सूरज कुमार तथा गायघाट थाने के जहांगीरपुर गांव के अमित कुमार झा बताये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में दिल्ली से उत्तर प्रदेश के रास्ते आ रही एक बस को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान दो बैगों में छिपा कर रखी 188 पैकेट शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों बैगो के मालिक दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है