भोरे. स्थानीय थाना के जगतौली ओपी क्षेत्र के तिवारी बगहवा गांव में बीते दिन अज्ञात चोरों ने गिरीश तिवारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बांस की मदद से घर के अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये के कीमती गहने, कपड़े और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोये हुए थे. चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और बांस के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर घुस गये. उन्होंने इत्मीनान से पूरे घर की तलाशी ली और घर में रखी लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गये. सुबह नींद खुलने पर परिवार वालों ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और कई कीमती चीजें गायब हैं. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चोरी का आवेदन ले लिया है और चोरों की तलाश में जुट गयी है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है