23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्दू भी हिंदी की तरह एक अत्यंत सुंदर व भावप्रवण भाषा : डीएम

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में "जिला उर्दू नामा वर्ष 2024-25 " पुस्तक का लोकार्पण डीएम पवन कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ.

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में “जिला उर्दू नामा वर्ष 2024-25 ” पुस्तक का लोकार्पण डीएम पवन कुमार सिन्हा के कर-कमलों द्वारा गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर डीडीसी निशांत विवेक, एडीएम सादुल हसन, स्थापना उप समाहर्ता प्रशांत अभिषेक एवं डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी पदाधिकारी उर्दू मो सहेबजान थे. समारोह में जिले के सभी प्रखंडों के सहायक उर्दू अनुवादक, प्रतिष्ठित शायर तथा उर्दू भाषा प्रेमी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को साहित्यिक आभा प्रदान किया. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने महान शायर अमीर खुसरो की कालजयी शायरी सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन ने अपनी स्वयं की लिखी हुई उर्दू शायरी प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. उपस्थित शायरों ने भी अपने रचनात्मक योगदान से आयोजन को जीवंत बना दिया . उन्होंने गजल, नज्म और शेरो-शायरी के माध्यम से उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा को सजीव रूप में प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा- उर्दू भाषा भी हिंदी की ही भांति एक अत्यंत सुंदर एवं भावप्रवण भाषा है. इसमें प्रेम, सौहार्द और तहजीब की मिठास है. प्रत्येक व्यक्ति को इसे जानने, समझने और सराहने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने “जिला उर्दू नामा ” के प्रकाशन को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि यह न केवल प्रशासनिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करता है बल्कि जिले की भाषायी एवं सांस्कृतिक विविधता का सजीव दस्तावेज भी है. कार्यक्रम का समापन सामूहिक अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. यह आयोजन उर्दू भाषा के सम्मान, संवर्धन एवं समरसता की भावना को समर्पित एक सफल पहल के रूप में यादगार बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel