गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी बायपास पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी विजयमल साह के पुत्र बद्री साह के रूप में हुई है. बद्री साह रविवार सुबह बाइक से सब्जी खरीदने बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बंगरी गांव के पास एक वृद्ध व्यक्ति अचानक सड़क पार करने लगा. वृद्ध को बचाने के प्रयास में बद्री ने अपनी बाइक मोड़ दी, लेकिन उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बद्री साह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जादोपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि मृतक बद्री साह अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य था. उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है