24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क नहीं होने से ग्रामीण हुए आक्रोशित, किया प्रदर्शन, मुख्य धारा से कट रहा हलवार के देनी राय का टोला

बरौली. मंगलवार को खजुरिया पंचायत के हलुआड़ गांव स्थित देनी राम के टोला के ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा प्रदर्शन करने लगे.

बरौली. मंगलवार को खजुरिया पंचायत के हलुआड़ गांव स्थित देनी राम के टोला के ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा प्रदर्शन करने लगे. इन ग्रामीणों की समस्या है कि उनके मुहल्ले तक जाने के लिए एक रास्ता तक नहीं है. ये मुहल्ला करीब एक सदी से अधिक से बसा है, इस मुहल्ले को बसाने वाले अपने जमाने के नामचीन कलाकार देनी राम थे और पूरे क्षेत्र में उनकी काफी इज्जत थी. सड़क तब भी नहीं थी, लेकिन उस समय जनसंख्या कम थी. अब यहां की जनसंख्या छह सौ से अधिक हो गयी है तथा घरों की संख्या करीब 55 हो गयी है. मुख्य सड़क से इस मुहल्ले की दूरी करीब आधा किमी है, जो गर्मी और सर्दी में तो चालू रहती है लेकिन बरसात के मौसम में खेतों में पानी भर जाने से बंद हो जाती है और ग्रामीण अपने आप को एक टापू पर बसा होने का एहसास करते हैं. बहुत जरूरी होने पर हीं कोई ग्रामीण अपने मुहल्ले से बहुत रिस्क लेकर निकलते हैं. मुहल्ले की स्थिति ये है कि अगर कोई बीमार हो जाये तो ग्रामीण उसे खाट पर लाद कर मुख्य सड़क तक ले जाते हैं, वहां से किसी गाड़ी पर बैठा कर ले जाते हैं. इसी तरह अगर किसी गर्भवती को प्रसव पीड़ा के दौरान महिलायें गोद में उठाकर ले जाती है. मुहल्ले में शादी होती है तो दूल्हा घर से आधा किमी दूर जाकर गाड़ी पर बैठता है और दुल्हन पैदल या किसी के कंधे पर सवार होकर अपनी ससुराल जाती है. यहां के लोगों को शादी विवाह में भी समस्या होती है, कभी-कभी गंवई राजनीति के कारण आयी हुई बारात के बाराती दुल्हन के दरवाजे तक भी नहीं जा पाते हैं. यह समस्या यहां सदियों से अपनी कुंडली मारे बैठी है जिसका निदान आज तक नहीं हो सका है. सड़क को लेकर ग्रामीण मुखर भी हैं और तत्पर भी हैं. अब तक कई बार ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी, डीएम तथा मुख्यमंत्री तक को आवेदन भेज कर मुख्य सड़क से मुहल्ले तक सड़क बनवाने की गुहार लगायी है. प्रदर्शन करने वालों में वार्ड सदस्य मनोज राम, परमा राम, प्रकाश राम, आकाश राम, मीना देवी, रेशमी देवी, दिलीप राम, देवमुनी देवी, भृगुनाथ राम, संजीव राम, प्यारो देवी, लालसा देवी, मिश्री राम, अंजु कुमारी, सरिता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel