गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में बुधवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पानी गिराने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गये. घायलों में ब्यास प्रसाद चौरसिया, सनी कुमार चौरसिया, सुमंत कुमार चौरसिया और रिंकू देवी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान एक युवक पर फरसा और चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के मुताबिक युवक को गहरे जख्म आये हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना में सचिन कुमार, राम हृदय भगत, राजेश भगत और रोहित कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने पहले से ही साजिश के तहत हमला किया. वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है