गोविंद/ गोपालगंज. Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
‘लालू यादव ढोंग करने वाले व्यक्ति’
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव ढोंग करने वाले व्यक्ति हैं. वे न तो पिछड़ों के मसीहा हैं और न ही दलितों के हितैषी. उनका एकमात्र उद्देश्य अपने परिवार को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के चलते जेल जा चुके लालू अब भी नहीं सुधरे हैं, और उनका असली चेहरा इस वीडियो के माध्यम से सामने आ गया है.
तस्वीर को पैरों के पास रखना अत्यंत निंदनीय है: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लालू यादव चाहे तलवार से केक काटें या स्कूटर पर भैंस घुमाएं, लेकिन उन्हें डॉ. आंबेडकर जैसे महान नेता का अपमान करने का अधिकार नहीं है. तस्वीर को पैरों के पास रखना अत्यंत निंदनीय है.
लालू यादव माफी मांगे
गिरिराज सिंह ने लालू यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि उन्हें धार्मिक परंपराओं के अनुसार प्रायश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा, गलती करने वाले को गोबर, बालू और गंगाजल खिलाकर शुद्ध किया जाता है, लालू यादव को भी यही करना चाहिए.