22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : अपने बच्चों के लिए वोट दें और जनता का राज स्थापित करें : प्रशांत किशोर

gopalganj news : कुचायकोट के रमना मैदान में प्रशांत किशोर ने जनसभा को किया संबोधित

गोपालगंज. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ””बिहार बदलाव यात्रा”” के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के रमना खेल मैदान में आयोजित ””बिहार बदलाव सभा”” को संबोधित किया. पश्चिम चंपारण के लौरिया से गोपालगंज के सभास्थल आने के क्रम में प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया. प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था. जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया, तो चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया. लालू का चेहरा देख कर वोट दिया, तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है. नीतीश का चेहरा देख कर वोट दिया, तो वैध का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है. इस बार अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट कीजिए. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद गोपालगंज के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की चिंता करना लालू जी से सीखिए. लालू जी का बेटा नौवीं पास भी नहीं किया है फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel