बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ ने शुक्रवार को अपने- अपने बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त मतदाता सूची को मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं से दिखाया गया. कहीं किसी को कोई दिक्कत नहीं हो, इस बात को लेकर सभी बीएलओ की टीम के सभी कर्मी प्राप्त निर्देशानुसार सुबह से शाम तक अपने बूथों पर कैंप लगाये रहे. इसमें जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहयोगी शिक्षक और सभी कर्मियों के साथ फोटो लेकर अपनी उपस्थिति का प्रमाण पदाधिकारी के पास भेजा. उधर मतदाता सूची प्रकाशन कार्य की जांच व निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बसहां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिघवा आदि बूथों पर डीसीएलआर रंजना भारती व बीडीओ नंदकिशोर साह पहुंचे. बीडीओ द्वारा सभी बीएलओ को नई मतदाता सूची के अनुरूप सभी मतदाताओं के डॉक्यूमेंट अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इस बात की जानकारी डीसीएलआर के द्वारा ली गयी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाना है. इसके अतिरिक्त बीएलओ को फॉर्म 6, 7 और 8 पर भी सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश दिया है. ये फॉर्म मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करने से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाया जा सके. मौके पर चुनाव कार्य में लगे कर्मी बलिराम राम, संजय कुमार त्रिवेदी, सुधांशु तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है