बरौली. प्रखंड के सबसे पुराने तथा ऐतिहासिक मिडिल स्कूल बरौली का माहौल गमगीन था और यहां प्रभारी एचएम देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की विदाई हो रही थी क्योंकि वे अब सेवानिवृत्त हो गये हैं. प्रभारी एचएम देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एक बहुत ही व्यवहार कुशल, मृदुभाषी तथा सफल प्रशासक थे, जो पूर्व प्रभारी एचएम मनोज कुमार यादव के स्थानांतरण होने के बाद एचएम के प्रभार में थे. उनकी जब विदाई होने लगी, तो स्कूल के अधिकतर छात्र-छात्राएं रोने लगे और उनसे स्कूल छोड़कर नहीं जाने की जिद करने लगे क्योंकि वे अपनी व्यवहार कुशलता, स्कूल प्रबंधन तथा छात्रों को पढ़ाने की शैली के कारण छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के बीच अलग पहचान रखते थे. समारोह आयोजित कर स्कूल के सभी शिक्षकों ने उनको कई तरह के उपहार तथा अंगवस्त्र आदि दिये. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी सबका प्यार देखकर अभिभूत होते रहे और उनकी भी आंखों से आंसू छलक उठे. अब उनकी सेवानिवृति के बाद नये एचएम के रूप में जयप्रकाश नारायण सिंह ने एचएम का प्रभार लिया है. नये एचएम ने बताया कि यह स्कूल काफी बेहतर था, पहले यहां एक हजार से अधिक छात्र पढ़ते थे लेकिन पीएम श्री योजना के तहत छह से आठ के छात्र हाइस्कूल में चले गये, अब एक से पांच तक ही यहां पढ़ाई हो रही है. नये प्रभारी एचएम ने प्रभार लेते हीं स्कूल में पौधारोपण कर अपनी पारी की शुरुआत की. मौके पर विनोद सिंह, श्रीनाथ द्विवेदी, विरेन्द्र कुमार पांडेय, प्रवीण उपाध्याय, अवधकिशोर साह, सुशील श्रीवास्तव, नंदकिशोर शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है