विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलाल छापर गांव में एक महिला के समूह से पैसा उठाकर अपने मायके के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. पीड़ित पति राजन नट ने विजयीपुर थाने में पत्नी ललिता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजन नट के अनुसार, 11 जुलाई को उनकी पत्नी ने स्वयं सहायता समूह से 30 हजार रुपये की राशि उठाई थी. 12 जुलाई को राजन किसी काम से दूसरे गांव गया हुआ था. जब वह देर रात घर लौटा, तो उसकी पत्नी ललिता घर पर नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन पत्नी ने राजन के मोबाइल पर कॉल कर अपनी बेटी से बात करने की इच्छा जताई. जब राजन ने उससे पूछा कि वह कहां है, तो ललिता ने बताया कि वह पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा प्रखंड के तिवारी गांव निवासी छोटेलाल यादव के साथ चली गई है और अब वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी. यह कहकर उसने फोन काट दिया. इसके बाद राजन ने थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है