गोपालगंज. हथुआ नगर पंचायत की वार्ड संख्या 13 स्थित हथुआ गांव दक्षिण मोहल्ला में गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान इस्लाम मियां की पत्नी सलमा खातून के रूप में हुई है. परिजन के अनुसार महिला ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे फौरन हथुआ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लंबे समय से पारिवारिक तनाव में थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है