गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को सांप के डसने की चार अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोगो को अचेत अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं और जहरीले सांप के डसने से पीड़ितों की स्थिति गंभीर हो गयी थी. मृत महिला की पहचान फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहा गांव के निवासी मोतीलाल भगत की पत्नी रामरती देवी के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, रात में सोते समय सांप ने डस लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. अन्य घटनाओं में थावे थाने के हरपुर गांव के निवासी राजू साह को ईंट हटाते समय सांप ने डस लिया, जिससे वे अचेत हो गये. विशंभरपुर थाने के बिलवन सागर गांव के निवासी सत्यम कुमार गिरि, जो बुधवार की सुबह बगीचे में जाने के दौरान पैर में सांप ने डस लिया. महम्मदपुर थाने के गोपालपुर पिपरा गांव की निवासी उषा देवी अपने घर की सफाई के दौरान सांप ने हाथ में डस लिया, जिसके बाद वे अचेत गयी. वहीं बाद में तीनों अचेत पीड़ितों को स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि बढ़ती गर्मी और बारिश से पहले के मौसम में सांपों की गतिविधियां तेज हो जाती है. ग्रामीणों को सतर्क रहने और सांप काटने की स्थिति में झाड़-फूंक के बजाय तुरंत अस्पताल पहुंचे, ताकि समय रहते इलाज हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है