गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार में रविवार को ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कपरपूरा गांव के रहनेवाले घायल परवेज आलम को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि जख्मी परवेज बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है