फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव में उधार दिये गये पैसे की मांग करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पीड़ित युवक पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना को लेकर पीड़ित नीतीश कुमार ने गांव के ही सूरज प्रसाद सहित तीन लोगों के खिलाफ फुलवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार छह महीने पहले सूरज प्रसाद ने विदेश जाने के नाम पर नीतीश कुमार से नकद तीस हजार तथा मोबाइल के माध्यम से चालीस हजार रुपये उधार लिए थे. कई बार मांगने के बावजूद वह पैसा लौटाने की बजाय तिथि बढ़ाता रहा. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने पुनः पैसे की मांग की. जिस पर सूरज प्रसाद और उसके परिजन गाली-गलौज करने लगे और धमकी देने लगे. विरोध करने पर सूरज प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, लालमती देवी और पूजा देवी ने मिलकर नीतीश कुमार पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. हमले में उसके सीने, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी दौरान हमलावरों ने पीड़ित के गले से सोने की चेन भी जबरन तोड़ ली और उसकी मां को भी जान से मारने की धमकी दी, जो बीच-बचाव करने पहुंची थीं. फुलवरिया पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है