23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इन 8 जिलों में 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां! गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी

Expressway In Bihar: बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. 568 किलोमीटर लंबे इस हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे का 73% हिस्सा यानी 417 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगा.

Expressway In Bihar: केंद्र सरकार ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. जिससे बिहार के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को नई रफ्तार मिलेगी. 568 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 73% यानी 417 किलोमीटर हिस्सा बिहार में बनेगा. जिससे राज्य के 8 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक जाएगा. जिससे उत्तर बिहार से पूर्वोत्तर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों का सफर सुगम होगा.

बिहार के 8 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

इस हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे का निर्माण बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों से होकर किया जाएगा. इसके तहत गंडक, बागमती और कोसी नदी पर कई पुलों का निर्माण भी होगा. जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.

लगभग 39,000 करोड़ की लागत, बिहार के हिस्से में 27,552 करोड़

इस एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लागत 38,645 करोड़ रुपये आंकी गई है. जिसमें से बिहार के हिस्से का खर्च 27,552 करोड़ रुपये होगा. 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किए गए इस एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे. जिससे सफर का समय कम होगा और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा.

बिहार के विकास को नई रफ्तार

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस परियोजना को राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी गति देगा.

क्या होगा फायदा?

  • उत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का सफर होगा आसान.
  • बिहार के 8 जिलों को सीधे हाई-स्पीड रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.
  • 120 किमी/घंटा की स्पीड से यात्रा होगी तेज, समय और ईंधन दोनों की होगी बचत.
  • बाढ़ प्रभावित इलाकों में मजबूत पुलों और सड़कों का निर्माण, जिससे हर मौसम में कनेक्टिविटी बनी रहेगी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

नया युग, नई रफ्तार!

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार के विकास की दिशा में एक नया युग लेकर आएगा. यह न सिर्फ लोगों के सफर को आसान बनाएगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel