21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: दोस्त से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राजभवन से पहुंचे मोतिहारी

बिहार: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने पुराने दोस्त से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए और मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के बगही पंचायत पहुंकर अपने पुराने मित्र परवेज मोहम्मद के जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होती है कि गांवों में जाने का मौका मिले. जहां कहीं भी गांवों से आने का आमंत्रण मिला है, वहां मैं प्राथमिकता पर जाता हूं.

बिहार: कहते हैं कि दोस्ती करना बड़ी बात नहीं होती, दोस्ती को निभाना बड़ी बात होती है. इसका एक उदाहरण मंगलवार को देखने के लिए जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने पुराने दोस्त से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए और मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के बगही पंचायत पहुंकर अपने पुराने मित्र परवेज मोहम्मद के  जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.  इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि परवेज मोहम्मद काफी नजदीकी हैं. उन्होंने जब आने का न्योता दिया, तो वह खुद को रोक नहीं सके. 

जिला मुख्यालय से दूर था दोस्त का घर 

उन्होंने कहा, “मेरी भी कोशिश होती है कि गांवों में जाने का मौका मिले. जहां कहीं भी गांवों से आने का आमंत्रण मिला है, वहां मैं प्राथमिकता पर जाता हूं. गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात होती है. कुछ पता चलता है तथा काफी कुछ देखने को मिलता है.” राज्यपाल ने बताया कि परवेज मोहम्मद ने जब कहा कि उनका गांव जिला मुख्यालय से काफी दूर है, तो उन्होंने भी आने की बात कही. इसका उद्देश्य यहां आकर लोगों से मिलना है. उन्होंने स्थानीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग आपस में प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश को विकसित बनाने के लिए एक साथ रहना होगा: राज्यपाल 

बिहार के राज्यपाल ने कहा कि 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है, उसके लिए आपस में भाईचारा, बंधुत्व और एकता बहुत ही आवश्यक है, जो यहां देखा जा रहा है. यहां सभी लोग प्यार और मोहब्बत से रहते हैं.कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया से इनकार करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं, यह काम वे करते हैं जो राजनीति में हैं. 

इसे भी पढ़ें: बिहार भी आ चुकी है पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा, सुल्तानगंज में आकर करती थी ये काम, जांच में जुटी पुलिस

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel