28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगी स्वास्थ्य से जुड़ी सूचनाएं, जानें डिजिटल प्लेटफार्म से क्या होगा लाभ

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अन्तर्गत जिले में भव्य डिजिटल प्लेटफार्म को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में लागू करने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस डिजिटल प्लेटफार्म पर आसानी से आयुष्मान कार्ड धारक पंजीकृत होंगे.

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अन्तर्गत जिले में भव्य डिजिटल प्लेटफार्म को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में लागू करने के उद्देश्य जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम के तहत अब अस्पतालों में आने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) कार्ड के माध्यम से भव्य डिजिटल प्लेटफार्म पर आसानी से पंजीकृत किया जा सकेगा.

आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से होगा पंजीकरण

आभा कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर द्वारा स्वयं भी पंजीकृत किया जा सकता है. भव्य डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीकरण के बाद भविष्य में मरीजों को ईलाज के लिए फिर से सारी जानकारी साझा नहीं करनी होगी. इसका विवरण भव्य डिजिटल प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा.

प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

वर्तमान में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर भव्य डिजिटल प्लेटफार्म के रजिस्ट्रेशन व फार्मेसी मॉड्यूल को लागू किया जाना है. इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर से चिह्नित रॉडिक कन्सलटेंट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला स्तर से सिविल सर्जन डॉ अंजना, जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, प्रखंड स्तर से सभी अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक व सभी डाटा ऑपरेटर उपस्थित थे.

स्वास्थ्य से जुड़ी सूचनाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगी

बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना के तहत अब मरीजों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा सरकार द्वारा राज्य के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी सूचनाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई जा सकेगी. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग इस योजना से जुड़ी सभी दिशा निर्देश जारी करेगी. वर्तमान में स्वास्थ्य के अलग-अलग योजनाओं के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर अप्लिकेशन है परन्तु इस योजना के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर को ही उपयोग में लाया जायेगा. 


योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए Mukhymantri Digital Health Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल तकनीक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाना है. ताकि राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सके. इस योजना के तहत सुविधाजनक रूप से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का बेहतर इलाज लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel