22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budget 2025: बिहार के बिहटा में बनेगा ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

Greenfield Airport in Bihar: संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है.

Budget 2025: केंद्र की मोदी 3.0 सरकार ने शनिवार यानी 1 फरवरी को अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया गया. पिछली बार की तरह इस बार भी बजट में बिहार का खास ख्याल रखा गया है. सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है.

Untitled Design 79
Budget 2025: बिहार के बिहटा में बनेगा ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान 3

क्या होता है ब्राउन फिल्ड एयरपोर्ट?

ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, ऐसी एयरपोर्ट साइट होती है जहां पहले से ही कोई ढांचा मौजूद होता है. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद ढांचे को फिर से तैयार करने या ध्वस्त करने की ज़रूरत नहीं होती. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट, ऐसी भूमि पर बनाया जाता है जो पहले से ही इस्तेमाल की जा चुकी है, लेकिन अब निष्क्रिय है. यह आम तौर पर शहरी इलाकों में बनाए जाते हैं. ब्राउन फ़ील्ड एयरपोर्ट पर कंपनियां, अपने व्यवसाय मॉडल के मुताबिक, मौजूदा इमारतों का इस्तेमाल करती हैं. ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट पर, मौजूदा कोड के मुताबिक, लाइसेंस या अनुमोदन की ज़रूरत होती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत में है ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी

भारत सरकार ने देश में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स के विकास के लिए एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा (GFA) पॉलिसी, 2008 तैयार की है. इसके मुताबिक, अगर राज्य सरकार सहित कोई भी डेवलपर हवाईअड्डा विकसित करना चाहता है, तो उन्हें एक उपयुक्त साइट की पहचान करनी होगी और हवाईअड्डे के निर्माण के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन कराना होगा और ‘साइट क्लीयरेंस’ के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा और उसके बाद ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी देनी होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले हो रही परीक्षार्थियों की तलाशी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel