25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें रेलवे में क्या होता है ग्रुप रिजर्वेशन? अब सोनपुर मंडल के इन स्टेशनों पर उठा सकते हैं इसका लाभ…

Group Reservation Ticketing: सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों के लिए ग्रुप रिजर्वेशन टिकटिंग की नई व्यवस्था बनाई गई है. इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को सोनपुर मंडल कार्यालय ग्रुप रिजर्वेशन के लिए नहीं आना पड़ेगा. आप ग्रुप रिज़र्वेशन सोनपुर मंडल की प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस (चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर) कार्यालय से बनवा सकेंगे.

Group Reservation Ticketing: सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन और सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के कुशल नेतृत्व में सोनपुर मंडल अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं सुगमता प्रदान करने हेतु हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहती है. इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों के लिए ग्रुप रिजर्वेशन टिकटिंग की नई व्यवस्था बनाई गई है.

इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को सोनपुर मंडल कार्यालय ग्रुप रिजर्वेशन के लिए नहीं आना पड़ेगा. आप ग्रुप रिज़र्वेशन सोनपुर मंडल की प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस (चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर) कार्यालय से बनवा सकेंगे.

सोनपुर मंडल के इन स्टेशनों पर है यह सुविधा

सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नौगछिया स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम श्री योजना के पहले चरण में सारण के बीस स्कूलों का चयन, बनेंगे मॉडर्न, दूसरे चरण के लिए 31 तक आवेदन…

ग्रुप रिज़र्वेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत

दरअसल आप अगर किसी शादी-विवाह, पिकनिक और टूर आदि पर जाने के लिए एक साथ कई लोगों का रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो यह ग्रुप रिज़र्वेशन (What is group Reservation) के माध्यम से कर सकते है. ग्रुप रिजर्वेशन के लिए पहले आपको मंडल कार्यालय आना पड़ता था. लेकिन अब आप उपरोक्त किसी भी स्टेशन पर जाकर रिजर्वेशन करा सकते हैं. वहां के सीआरएस के यहां एक एप्लीकेशन देना होगा. जिसमें आप आधार कार्ड, अपनी यात्रा के विवरण और उद्देश्य दर्शाएंगे.

इस व्यवस्था को लागू करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का पहला मंडल बना सोनपुर

ग्रुप रिजर्वेशन के दौरान यात्रा तिथि को ट्रेन में कुल खाली सीटों में से केवल 25 प्रतिशत सीट ही बुक कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि ग्रुप रिज़र्वेशन सिस्टम की यह नई व्यवस्था शुरू करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल पहला मंडल है.

सोनपुर मंडल द्वारा यह व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू की गई है. यात्रियों की पॉज़िटिव रिस्पॉन्स आने पर इसे रेग्यूलर कर दिया जाएगा. फ़िलहाल अभी सोनपुर मंडल में पुरानी एवं नई दोनों व्यवस्था उपलब्ध है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार ग्रुप रिज़र्वेशन करा सकते हैं.

 हिजबुल्लाह ने इजराइल के फुटबॉल मैदान पर दागे एक के बाद एक रॉकेट

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel