लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र में पूरे बिहार में आधार कार्ड बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला आया है. एतवारपुर ग्राम निवासी ओम प्रकाश शुक्ला ने मामले में थाने को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि लालगंज बाजार में पांच मई, 2024 को तीनपुलवा चौक के पास नवीन कुमार पाण्डेय ने पूरे बिहार में आधार कार्ड बनाने के लिए टेंडर दिलवाने की बात कही. टेंडर दिलाने में 15 लाख रुपये खर्च होने की बात कही. एक नवंबर को नवीन पाण्डेय व मनोरंजन सिंह ने फोन कर छह लाख रुपये नगद की मांग की, जो पटना जाकर पहुंचा दिया. इसके बाद 24 नवंबर को नवीन और मनोरंजन फिर से पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे, जिसके बाद चार लाख रुपये भेज दिया. 10 लाख रुपये मिलने के बाद भी वे बहाना बनाते रहे. बाद में बहुत दबाव बनाने के पर दो लाख रुपये लौटाया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है