23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कलशयात्रा में शामिल हुईं 1001 महिलाएं व कन्याएं

महुआ प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाजिद पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाजिद पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. इस कलशयात्रा में 1001 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया. गदोपुर रासमंडल परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटे के अखंड अष्टयाम यज्ञ सहित अन्य धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. इसी को लेकर पंचमुखी चौक स्थित पंचानंद शिव मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे और घोड़े के साथ निकली यह यात्रा मंगरू चौक, जवाहर चौक, थाना द्वार, पुरानी बाजार और विष्णु चौक होते हुए करीब चार किलोमीटर की दूरी तय कर रासमंडल परिसर पहुंची. वहां पंडित अभय मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलशों की स्थापना यज्ञ मंडप के चारों ओर की गयी. कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे नजर आये. कलशयात्रा में पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार खन्ना, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, पुनेश्वर सिंह, राकेश कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार मुन्ना, राजकमल, दीपुदत्त चौधरी, अमित सिंह, जगमोहन कुमार, रणविजय सिंह गब्बर, फूदन मिश्रा, अरविंद पटेल, वशिष्ठ सिंह, मुन्ना सिंह, दिलीप सिंह, विनोद साह सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel