23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बेहतर पुलिसिंग के लिए 14 पुलिस पदाधिकारियों को मिला सम्मान

सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया गया, जहां एसपी ललित मोहन शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

हाजीपुर. बेहतर पुलिसिंग और एक साल के भीतर सर्वाधिक आपराधिक मामलों का निष्पादन करने वाले जिले के 14 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शुक्रवार को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया गया, जहां एसपी ललित मोहन शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

एसपी ने बताया कि 2024 में विधि-व्यवस्था बनाये रखने और आपराधिक कांडों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने चिह्नित किया गया था. मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित समारोह में डीआइयू के पदाधिकारियों और कांडों के अनुसंधानकर्ताओं (आइओ) को भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी जो थानाध्यक्ष मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करेंगे, उन्हें 7,500 रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. वहीं, कांडों का सफल निष्पादन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को 3,500 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जायेगा.

इन पुलिस पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के वार्षिक पारितोषिक समारोह-2025 के मौके पर जिले के एसआइ अरविंद प्रसाद, सुनील कुमार, संजय कुमार 2, सिपाही ओमप्रकाश राय, गणेश शर्मा, हरीश होनहागा, मंजूर अली, गोलू कुमार, प्रिंस कुमार, राज कुमार रविदास, चंदन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह एवं कल्याण कुमार को सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel