22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इस वर्ष रोपे जायेंगे 15 लाख पौधे

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर सभी विभागों को नोडल पदाधिकारियों के साथ डीडीसी ने की बैठक, 45 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार, 275 सरकारी भवनों पर सौर प्लांट का होगा अधिष्ठापन

हाजीपुर. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर शनिवार को जिले के सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कुंदन कुमार ने की. बैठक के दौरान बताया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले में इस वर्ष 15 लाख से ज्यादा पौधारोपण, 45 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार, 540 चापाकल के किनारे सोख्ता, 20 रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं 275 सरकारी भवनों पर सौर प्लांट का अधिष्ठापन, 80 खेत पोखर एवं 2000 एकड़ में जैविक खेती की जाएगी.

पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 25-26 में जो विभाग के द्वारा लक्ष्य दिया गया है, उसकी एक प्रवाभी कार्य योजना बनाकर काम करवाते हुए जल जीवन हरियाली पोर्टल पर प्रविष्टि करेंगें.

शून्य प्रगति वाले पंचायतों में मिशन मोड में संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं उस पंचायत में जा कर योजना लेते हुए कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें. अगर संबंधित पंचायत में संरचना नहीं है, तो अविलम्ब विभाग को सूचित करेंगें.जल जीवन हरियाली अंतर्गत वन विभाग एवं मनरेगा के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग 15 लाख पौधारोपण का लक्ष्य विभाग से मिला है, इसके लिये इस मानसून सत्र में एक प्रभावी कार्य योजना बनाकर मिशन मोड में पौधारोपण करने और उसकी उत्तर जीविता को बनाये रखने का आदेश दिया गया.जल जीवन हरियाली का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो, इसके लिये भी संबंधित पदाधिकारी जिले, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, स्कूलों में बच्चों के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबंधित कार्यशाला का आयोजन, जनमानस के बीच प्रचार प्रसार का आयोजन नियमित करवाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel