लालगंज.
गुरुवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली में दो बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों में मारपीट की घटना में दोनों ओर से लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से एक-दूसरे के ऊपर हमला किया गया. इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लालगंज में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. रेफरल अस्पताल में पुनः दोनों पक्षों के बीच विवाद होने की आशंका थी. लेकिन, घटना की सूचना मिलने के बाद लालगंज पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया और घटना की जांच में जुट गयी. मारपीट में गणेश प्रसाद, सिंधु कुमारी, दीपक कुमार, प्रमिला देवी, अविनाश कुमार, करण कुमार, शशि रंजन, रिंकी देवी, शत्रुध्न महतो, करण आदि घायल हो गये.इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया है. दोनों पक्षों से आवेदन मिलेगा, तो दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है