27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. केनरा बैंक ने जीविका समूहों में बांटा साढ़े चार करोड़ का लोन

जंदाहा में आयोजित शिविर में लाेन मिलने से जीविका दीदियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

हाजीपुर. जंदाहा के एक निजी सभागार में केनरा बैंक की ओर से सोमवार को मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इसमें करीब 200 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार, सहायक महाप्रबंधक बालाजी एस, रीजनल हेड राजीव कुमार पांडेय, जीविका के माइक्रो फाइनांस मैनेजर राजीव कुमार महतो, बीपीएम मिनाक्षी कुमारी, धीरेंद्र कुमार, आरओ मैनेजर हेमकांत कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, जंदाहा शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जंदाहा शाखा के सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार ने किया. अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है. इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि अपने समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं. एजीएम ने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान हेतु संकल्पित है. महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋण वापसी करें. जिससे बैंकों का भरोसा आप पर बनी रहे. यह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम भी उसी की दिशा में एक पहल है. रीजनल हेड ने कहा कि केनरा बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार काे बढ़ावा देना है. जिससे कि राज्य में उद्योग धंधों का विस्तार हो सके और लोग आत्मनिर्भर हो सकें.

राशि से व्यवसाय कर महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : बीडीओ

जीविका दीदियों को उत्साहवर्धन करते हुए बीडीओ ने कहा कि इस तरह के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम जिले में रोजगार के बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. आज सभी जीविका दीदियां इस ऋण राशि को व्यवसायिक कार्य में लगाकर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अग्रसर होंगी, यह बहुत हीं सुखद बात है. कहा कि जीविका दीदियों ने अपने आप को आत्मनिर्भर बनाकर एक अलग पहचान बनाई है.

बीडीओ ने कहा कि जीविका मुख्यत: निर्धन ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन का कार्यक्रम है. इसे बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के सहयोग के बिना पूरा करना संभव नहीं है. जीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला व राज्य स्तर पर बैंकों का बहुत ही विशेष योगदान रहा है. आज बहुत बड़े पैमाने पर जीविका की दीदियां स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं. जिससे उनके घरों में खुशहाली आ रही हैं. साथ ही उनका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. बैंकों का ऋण वापस करने में जीविका दीदियों का क्रेडिट अच्छा रहा है. इसलिए उन्हें ऋण देने में बैंकों को खुशी होती है. कार्यक्रम में केनरा बैंक के हरप्रसाद, मानसिंहपुर बिझरौल, हलालपुर मदार, बिठौली, असोई लच्छीराम, जंदाहा, बहुआरा के शाखा प्रबंधक, जीविका के माही राय, स्थानीय राजीव कुमार झा, सुमन कुमारी, अमरनाथ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel