चेहराकलां. मद्य निषेध इकाई, पटना की सूचना पर कटहरा थाना पुलिस ने रसूलपुर फतह गांव में सड़क किनारे एक खाली खेत से लगभग 437.475 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. इस मामले में कटहरा पुलिस ने रविवार को एक तस्कर को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रसूलपुर फतह गांव में शराब धंधेबाज बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की खरीद-बिक्री कर रहे है. सूचना मिलते ही मद्य निषेध इकाई टीम पटना के साथ कटहरा थाना पुलिस ने रसूलपुर फतह गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सड़क किनारे स्थित एक खाली खेत से विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये, लेकिन उनकी पहचान कर ली गयी है. एक शराब धंधेबाज को आरोपित करते हुए मामला दर्ज किया गया है और कटहरा थाना की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है